पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर राहुल गांधी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 August 2024, 10:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती है। 

इस अवसर पर उनके पुत्र और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में सुबह से बारिश के चलते राहुल को भी अपने पिता के समाधि स्थल पहुंचने में परेशानी हुई। 

इस दौरान उनके साथ राबर्ट वाड्रा, उनके सुपुत्र और बाकी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

राहुल गांधी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व पीएम को उनकी जयंती पर नमन किया। 

पीएम मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल से राजीव गांधी को याद किया।