राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की लोको पायलट्स से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे भारत से लगभग 50 लोको पायलटों से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से मुलाकात
राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से मुलाकात


नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोको पायलट्स का हालचाल पूछा। साथ ही उनकी परेशानियां भी सुनीं। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे भारत से लगभग 50 लोको पायलटों से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं।

लोको पायलट्स ने अपर्याप्त आराम की शिकायत की। वे घर से बहुत दूर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाते हैं और अक्सर पर्याप्त ब्रेक के बिना उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाता है। इससे बहुत तनाव होता है और एकाग्रता में कमी आती है, जो दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। विशाखापट्टनम हादसे को लेकर हुई हालिया जांच समेत कई रिपोर्ट्स में रेलवे ने इस बात को स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें | वायनाड या पारिवारिक सीट रायबरेली, किसे चुनेंगे राहुल गांधी? जानिए पूरा अपडेट

कांग्रेस ने कहा कि लोको पायलट 46 घंटे के बाद साप्ताहिक आराम मांगते हैं। इसका मतलब है कि शुक्रवार दोपहर को घर लौटने वाला ट्रेन चालक रविवार सुबह से पहले ड्यूटी पर नहीं लौटेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विमान के पायलटों को भी आमतौर पर इतना ही आराम मिलता है। लोको पायलट्स ने ये भी मांग की कि लगातार दो रातों की ड्यूटी के बाद एक रात का आराम मिलना चाहिए और ट्रेनों में ड्राइवरों के लिए बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। आराम की कमी की वजह कर्मचारियों की कमी है, क्योंकि सरकार ने लोको पायलटों की सभी भर्तियां रोक दी हैं। 

यह भी पढ़ें | UP Hathras Stampede Case: हाथरस हादसे के प्रभावितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस ने कहा कि पिछले 4 सालों में रेलवे भर्ती बोर्ड ने हजारों पदों पर रिक्तियों के बावजूद एक भी लोको पायलट की भर्ती नहीं की है। 










संबंधित समाचार