Rahul Gandhi in Haryana: राहुल का भाजपा पर तीखा हमला, किसान कानून अंबानी-अडानी…

राहुल गांधी ने अंबाला में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि वह गरीबों से धन हड़पकर अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 3:20 PM IST
google-preferred

अंबाला: हरियाणा (Haryana) में चल रहे चुनावी अभियान (Election Campaign) के दौरान कांग्रेस (Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में भाजपा (BJP) सरकार की कमियों को उजागर करने में पूरी तरह से सक्रिय है। कांग्रेस के नेताओं ने किसानों की समस्याओं, बढ़ती बेरोजगारी और कॉरपोरेट दिग्गजों अडानी और अंबानी के प्रति भाजपा के कथित पक्षपात पर मुखर होकर भाजपा पर तीखे हमले किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने अंबाला में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि वह गरीबों से धन हड़पकर अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी है। उन्होंने अडानी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो गरीबों का सम्मान करे और उनके हितों के लिए काम करे। न कि ऐसी सरकार जो अडानी जैसों को पैसा दे।

चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाती सरकार-राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की नीतियां गरीबों और मजदूरों की अनदेखी करती हैं और चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाती हैं। उन्होंने सामाजिक समानता की आवश्यकता पर जोर देते हुए ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए एक व्यापक जाति जनगणना कराने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा हरियाणा में छोटी पार्टियों को धोखा दे रही है और इस चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताया। जिसमें न्याय और समानता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने भी बोला हमला 

प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई के सुर में सुर मिलाते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं और किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबाने का आरोप भी लगाया। प्रियंका ने एमएसपी और नौकरी की भर्ती जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाजपा की नीतियों की विफलता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाने और हमारे किसानों और बेरोजगारों के लिए सम्मान और स्वाभिमान बहाल करने का समय आ गया है।

प्रियंका ने हरियाणा के युवाओं की बेरोजगारी और विदेशों में नौकरी की तलाश में हो रही परेशानियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को बेहतर भविष्य देने के वादे को पूरा नहीं किया है और अब कांग्रेस इस बदलाव की जरूरत को महसूस कर रही है।

कांग्रेस की रणनीति भाजपा की नीतियों की विफलताओं पर आधारित है। राहुल और प्रियंका गांधी ने खुद को किसानों, मजदूरों, दलितों और हाशिए के समुदायों के हितैषी के रूप में प्रस्तुत किया है। उनका उद्देश्य कांग्रेस को एक ऐसी पार्टी के रूप में पेश करना है। जो सभी के हितों की रक्षा करेगी। जबकि भाजपा को केवल अमीरों के पक्ष में काम करने वाली पार्टी के रूप में दिखाया जा रहा है।