राहुल गांधी ने विपक्षी दलों का जताया आभार, कहा- सरकार ने हमें सबसे बडा हथियार पकड़ाया

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य ठहराने के कदम से सरकार ने विपक्ष को एक बड़ा हथियार पकड़ा दिया है जिससे विपक्षी दलों को फायदा मिलेगा।

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य ठहराने के कदम से सरकार ने विपक्ष को एक बड़ा हथियार पकड़ा दिया है जिससे विपक्षी दलों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने समर्थन के लिए विपक्षी दलों का आभार जताया और कहा कि सब मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें | मानहानि केस में गुजरात की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, जानें क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं विपक्षी दलों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। हम सब मिलकर काम करेंगे।’’

उनका कहना था, ‘‘सरकार ने जो यह ‘पैनिक रिएक्शन’ (आनन-फानन में प्रतिक्रिया) किया है, इससे सबसे ज्यादा फायदा विपक्ष हो होगा। उन्होंने विपक्ष को सबसे बड़ा हथियार पकड़ा दिया है।’’

यह भी पढ़ें | शरद पवार को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जनता जानती है कि अडाणी भ्रष्ट व्यक्ति हैं और अब जनता के मन में यह सवाल उठ रहा है कि प्रधानमंत्री इस व्यक्ति को बचा रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘भाजपा के लिए देश अडाणी है, अडाणी देश है।’










संबंधित समाचार