राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, डबल इंजन सरकार को बताया बेरोजगारी की डबल मार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘डबल इंजन’ सरकार के नारे पर वार करते हुए आज कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी चरम पर है और ‘डबल इंजन’ सरकार का मतलब बेरोजगारी की डबल मार हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2024, 1:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'डबल इंजन' सरकार के नारे पर वार करते हुए आज कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी चरम पर है और 'डबल इंजन' सरकार का मतलब बेरोजगारी की डबल मार हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  गांधी ने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला करते हुए आज यहां जारी एक बयान में कहा, "डबल इंजन सरकार मतलब बेरोज़गारों पर डबल मार। आज बेरोज़गारी की बीमारी से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का हर तीसरा युवा ग्रसित है। जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होल्डर्स लाइन लगा कर खड़े हैं।"

यह भी पढ़ें: काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में राहुल गांधी के दर्शन को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप 

 गांधी ने, "पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो रिजल्ट का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर ज्वॉइनिंग के लिये कोर्ट का चक्कर। सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों इंतज़ार कर लाखों छात्र की ओवर एज हो चुके हैं। निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र डिप्रेशन का शिकार होकर टूट रहा है और इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकले तो मिलती हैं पुलिस की लाठियां।"

यह भी पढ़ें: वाराणसी के गोलेगड्डा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, अखिलेश भी होंगे शामिल 

 गाँधी ने कांग्रेस सरकार बनने पर सबको न्याय देने की बात करते हुए कहा, "एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है। कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे।"