Raebareli : अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने लगाई झाड़ू, चलाया सफाई अभियान

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

रायबरेली: देशभर में आज सोमवार 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जयंती से पूर्व जनपद के सभी नगरीय निकायों, विभिन्न वार्डों, ग्राम पंचायतों आदि में स्थापित आंबेडकर पार्कों और आंबेडकर की प्रतिमाओं की विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली स्थित हाथी पार्क चौराहा पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

इसमें उन्होंने प्रतिभाग किया और श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपक जलाया।

14 से 28 अप्रैल तक होंगे कार्यक्रम

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर जनपद में 14 से 28 अप्रैल 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

जनपद में धूमधाम से उत्सव के रूप में भारत रत्न, बाबा साहब डॉ.भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Published : 
  • 14 April 2025, 12:19 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.