Mahrajganj News: शौचालय अनियमितता के मामले में दोबारा जांच करने पहुंची टीम, जानिए क्या हुआ?
महराजगंज जिले के मदरहा ककटही गांव में शौचालय निर्माण में धांधली के मामले में एक बार फिर जांच टीम गांव पहुंची। पहले की जांच में 218 शौचालयों में अनियमितता पाई गई थी। अब शिकायतकर्ता की मांग पर जिला स्तरीय टीम ने लाभार्थियों से पूछताछ की।