

गोरखपुर के गोला बाजार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में गोरखपुर मंडल में दूसरा स्थान हासिल किया। नगर पंचायत गोला को वन स्टार रेटिंग और ओडीएफ प्लस श्रेणी में सफलता मिली है।
गोला नगर पंचायत
Gorakhpur: गोरखपुर के गोला बाजार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पंचायत गोला ने गोरखपुर मंडल में नगर निगम के बाद द्वितीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। गोरखपुर जिले में द्वितीय और मंडल स्तर पर यह सफलता नगर पंचायत प्रशासन, सभासदों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गारबेज फ्री सिटी (कचरा मुक्त शहर) सर्वेक्षण में नगर पंचायत गोला को वन स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। वहीं ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त प्लस) की श्रेणी में भी गोला ने अपनी स्थिति मजबूत की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में गोला ने प्रदेश में 79वां और देश में 213वां रैंक प्राप्त किया है, जो नगर पंचायत के लिए गर्व का विषय है।
सभासदों और कर्मचारियों को दी बधाई
इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्षा लालती देवी, अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नगरीय पूजा राय ने सभी सभासदों व कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभासद प्रतिनिधि शत्रुध्न कसौधन, सच्चिदानंद राय, आसेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, डॉ. राजेश जायसवाल, रामबदन कन्नौजिया, अशोक कुमार, रमाशंकर, संदीप सोनकर, तिलकधारी, सुनीता भारती, महबूब अली, विनय कुमार सैनी, रविंद्र मौर्या, अजय कुमार गुप्ता, भीम यादव, सीताराम मद्देशिया और रामकृपाल यादव आदि का निरंतर सहयोग इस सफलता का आधार रहा।
स्वच्छता रैंक में पहुंचा ऊपर
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में नगर पंचायत कर्मचारियों लल्लन प्रसाद, अरुण तिवारी, रणजीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित सभी कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी निभाई। जन जागरूकता, नियमित कचरा उठान, नालियों की सफाई, कूड़ा प्रबंधन में सुधार और स्वच्छता मित्रों के प्रयासों ने नगर को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर पहुंचाया।
प्रथम स्थान दिलाने का रखा गया लक्ष्य
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्रवासियों की जागरूकता व सहयोग से संभव हुई है। भविष्य में नगर को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक होगा। नगरवासियों ने भी इस सफलता पर नगर पंचायत प्रशासन को बधाई दी और सफाई व्यवस्था को निरंतर बेहतर बनाए रखने का आह्वान किया। इस जानकारी के बाद, क्षेत्रवासियों खुशी की लहर दौड़ गई है।