

चंदौली के सिंगरौल गांव में स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई उजागर हो गई है। सामुदायिक शौचालय बंद हैं, सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और गंदगी का आलम बेकाबू है।
Chandauli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े की हकीकत उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में खुलकर सामने आ गई है। शहाबगंज विकास खंड के सिंगरौल गांव में स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी सच्चाई गांव की गलियों और सीसी रोड पर पसरी गंदगी बयां कर रही है।
गांव में लाखों रुपये की लागत से बनी सीसी रोड आज गंदगी का अड्डा बन चुकी है। सामुदायिक शौचालय महीनों से बंद पड़ा है, जिसके चलते ग्रामीणों को सड़क किनारे शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जहां एक तरफ सरकार खुले में शौच मुक्त (ODF) भारत की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर यह गांव बदहाल सफाई व्यवस्था का शिकार बन चुका है।