कानपुर में हिट एंड रन: रेस लगा रही बीएमडब्ल्यू और इनोवा कार ने युवक को कुचला, बाइक चालक की मौत

बीएमडब्ल्यू और इनोवा कार वालों की वजह से एक घर में मातम छा गया। रेस के दौरान बाइक सवार युवक चपेट में आ गया और उसकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 12:54 PM IST
google-preferred

कानपुर: किदवई नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, दो कारें बीएमडब्ल्यू और इनोवा रेस लगा रही थीं। दोनों की रफ्त्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ रही थीं। रात करीब 11 बजकर चार मिनट पर संजय वन पुलिस चौकी के पास से निकली दोनों कारें जब राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की ओर मुड़ीं, तभी इनोवा कार ने कॉलेज के सामने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए।

घटनास्थल पर टूटकर गिरा कार का बंफर और नंबर प्लेट

टक्कर के बाद इनोवा कार का बंफर और नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही गिर पड़े। सड़क किनारे खड़ी अल्कजार कार से युवक की टकराहट हुई, जिसमें सो रहे चालक कबीर की नींद टूट गई। बाहर आकर देखा तो युवक लहूलुहान हालत में उसकी कार के नीचे पड़ा था। हादसे में अल्कजार कार को भी नुकसान पहुंचा।

इनोवा मालिक की पहचान

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें इनोवा कार को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर मिली नंबर प्लेट से पुलिस ने इनोवा कार की पहचान की, जो गल्लामंडी निवासी गोपाल बाजपेई के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस द्वारा संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी मौके पर नहीं पहुंचा।

युवक की पहचान की कोशिश जारी

पुलिस को मौके से मिली बाइक की आरसी के अनुसार, मृतक की पहचान दीपक पुत्र चुन्नालाल, निवासी रैकेपुर (सचेंडी) के रूप में की गई है। हालांकि, अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रेसिंग और तेज रफ्तार के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Published : 
  • 5 April 2025, 12:54 PM IST

Advertisement
Advertisement