UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये खास इंतजाम
यूपी में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए डीजीपी द्वारा कड़े आदेश दिये गये हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी में सिपाही भर्ती (Constable Recruitement) की लिखित परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने निर्देश जारी किये हैं। डीजीपी ने परीक्षा केंद्रों व आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिये महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक परीक्षा के दौरान पुलिस बल की तैनाती को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं। डीजीपी (DGP) ने कहा कि आने जाने के रास्तों पर प्रभावी पुलिस मैनेजमेंट किया जाए। परीक्षा केंद्रों के आस-पास मेट्रो स्टेशन (Metro Station), रेलवे स्टेशन, बस और टैक्सी स्टैंड, होटल और रेस्टोरेंट जैसे स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए भी पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP News: सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
साइबर कैफे और बाइक स्टैंड की भी होगी प्रभावी चेकिंग
डीजीपी ने राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाकर पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोकॉपी की दुकानों, साइबर कैफे और बाइक स्टैंड की भी प्रभावी चेकिंग की जाएगी।
प्रश्न पत्र और आंसर शीट की होगी सुरक्षा
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों तक और आंसर शीट्स को कोषागार तक पहुंचाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये। इसके लिए विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार
डीजीपी ने हर जिले में बने कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय रहने का आदेश दिये हैं। इसके तहत किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।