

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट (punjaband sind bank.co.in) पर अप्लाई करना होगा।
पदों की संख्या
यह भर्ती 110 पदों को भरने के लिए निकाली गई है।
आवेदन तिथि
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से चालू हुई और अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित है।
शैक्षिक योग्यता
बिहार में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए बिहार का डोमिसाइल होना जरूरी है।
यहां निकली रिक्तियां
• अरुणाचल प्रदेश: 5 पद
• असम: 10 पद
• गुजरात: 30 पद
• कर्नाटक: 10 पद
• महाराष्ट्र: 30 पद
• पंजाब: 25 पद
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 850 रुपये और शुल्क देना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस देना होगा।
योग्यता
लोकल बैंक ऑफिसर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एलबीओ के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार, फाइनल मेरिट सूची सहित अन्य के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: