PROTEST IN PARLIAMENT: अनुराग ठाकुर के बयान पर विपक्ष ने की माफी की मांग, किया जमकर हंगामा, जानें पूरा अपडेट

संसद में राहुल गांधी को लेकर अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयान को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 July 2024, 1:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हो गया। विपक्षी सांसद माफी मांगो के नारे लगाने लगे। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि जिन्हें जाति का पता नहीं है, उन्हें नहीं पूछना चाहिए।उन्होंने बिना नाम लिए अनुराग ठाकुर से कहा कि आप अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं, ये लोग डायवर्ट कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अनुराग ठाकुर के बयान के बाद संसद में विपक्ष का हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। संसद की कार्यवाही को स्थगित करने के साथ लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। 

आपको बताते चलें कि सांसद अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर विपक्ष के नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं विपक्ष मांग कर रहा है कि इस मामले पर माफी मांगी जाए। 

किरेन रिजजू ने कांग्रेस पर बोला हमला
लोकसभा में हंगामे पर किरण रिजूजू ने कहा कि ये सदन में जो कर रहे हैं, मैं उसका खंडन करना चाहता हूं। कांग्रेस और राहुल गांधी सुबह-शाम जाति-जाति करते रहते हैं। कांग्रेस देश को तोड़ने के लिए सेना के खिलाफ ब्यानबाज़ी की है।

Published : 
  • 31 July 2024, 1:12 PM IST