Highlights of PM Modi: पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की बड़ी बातें पढ़ें यहां

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश की जनता को संबोधित किया। जानिये, पीएम मोदी से संबोधन की खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए
पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश की जनता को संबोधित किया। कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी का देश के नाम यह छठवां संबोधन था।

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

1. मेरी सभी देश वासियों से गुजारिश है कि अनलॉक 2.0 शुरू होने के बावजूद भी वे अपना खास ध्यान रखें

2. देश के नागरिकों को अब विशेष तौर पर सतर्कता दिखाने की जरूरत है, खासकर देश के कंटेनमेंट जोन में

3. लॉकडाउन में सबसे बड़ी प्राथमिकता इस बात पर ध्यान देना रहा कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले, ऐसा न होना पाये।

हर एक जरुरी खबर पढ़ने के लिए मुफ्त में डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप 

4. लॉकडाउन होते ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आयी। 

5. 20 करोड़ लोगों के खातों में पैसा भेजा गया। इस योजना को आगे के लिये बढ़ाया जा रहा है।

6. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना को नवंबर तक जारी रखेगी।

7. गरीब लोगों को हर महीने पांच किलो चावल या गेहूं मुफ्त दिया जायेगा।

8. इस योजना में 90 हजार से अधिक करोड़ खर्च होंगे। इसमें पिछले महीनों के खर्च को भी जोड़ दें तो यह डेढ़ लाख करोड़ हो जाता है। 

9. देश में वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना शुरू की जायेगी। इससे जो लोग किसी भी शहर में जाते हैं, उन्हें फायदा मिलेगा।

10. आने वाले समय में हम अपने प्रयासों को और तेज करेंगे। गरीब, पीड़ित, शोषित को साथ लेकर चलेंगे। आत्मनिर्भर भारत के लिये काम करेंगे। लोकल के लिये वोकल होंगे।

11. आप सभी से अपील है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर दो गज की दूरी को बनाये रखें।

 










संबंधित समाचार