पाकिस्तान में टमाटर अब सोने के भाव बिके

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में आम नागरिक मंहगाई से किस कदर जूझ रहा है इसका अनुमान यह देखकर भी लगाया जा सकता है कि टमाटर के दाम एक दिन में 100 रुपए तक उछलकर 400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कराची: पाकिस्तान में आम नागरिक मंहगाई से किस कदर जूझ रहा है इसका अनुमान यह देखकर भी लगाया जा सकता है कि टमाटर के दाम एक दिन में 100 रुपए तक उछलकर 400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

यह भी पढ़ें: उन्नाव में हुए पुलिसिया लाठीचार्ज को लेकर योगी सरकार के मंत्री ने दी सफाई, घटना को दिया राजनीतिक रूप

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, 13 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

सोमवार को कराची में टमाटर का दाम 300 से 320 रुपए प्रति किलो था जो मंगलवार को 400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। इरान के टमाटर की कोई कीमत नहीं तय होने से स्थानीय व्यापारियों ने स्वात और सिंध में पैदा होने वाले टमाटर के दाम इरान के टमाटर के बराबर कर दिए हैं और मोटा मुनाफा काट रहे हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार