हंसते-हंसते लोटपोट हुए प्रेमानंद महराज...जानें कौन है जॉनी-जोजो?

डीएन ब्यूरो

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज हाल ही में एक मजेदार वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छा गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हंसते-हंसते लोटपोट हुए प्रेमानंद महराज
हंसते-हंसते लोटपोट हुए प्रेमानंद महराज


वृंदावन: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज, जो कि अपने ज्ञान और भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं, हाल ही में एक मजेदार वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छा गए हैं। इस वायरल वीडियो में वे पपेट जोजो और जॉनी के साथ ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो का यह दृश्य श्री हित राधा केली कुंज का है, जहां प्रेमानंद महाराज ने जोजो और जॉनी से बातें की और हंसते-हंसते लोटपोट हो गये।

पेटबोली के मशहूर कलाकार, राहुल मिश्रा ने जोजो और जॉनी नामक दो पपेट्स के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। पेटबोली कला की खासियत यह है कि कलाकार बिना होंठ हिलाए विशेष आवाजों के साथ अपने पपेट को बोलता हुआ प्रदर्शित करता है। इस प्रदर्शन के दौरान, जब दोनों पपेट आपस में बातचीत कर रहे थे, तब प्रेमानंद महाराज ने उनसे उनका नाम पूछा। पपेट द्वारा जवाब मिलने पर महाराज की हंसी रुक नहीं पाई, और उन्होंने ठहाके लगाते हुए खुशी से लोटपोट हो गए। यह हंसी और आनंद देखकर आसपास मौजूद भक्त और शिष्य भी हंसने लगे। 

यह भी पढ़ें | जिलाधिकारी अनुनय झा की अनोखी पहल, वन ग्रामों में फैलेगी खुशियां, मुसहर होंगे निहाल

प्रेमानंद महाराज की रात्री पदयात्रा 14 दिन बाद फिर से शुरू हो गई हैं। सोमवार की रात, महाराज जैसे ही श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से बाहर निकले, वहां उपस्थित भक्तों का उत्साह देखने लायक था। भक्तों ने रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया। 

जब महाराज अपनी पदयात्रा करते हुए NRI ग्रीन सोसाइटी के बाहर पहुंचे, तब वहां भी उनका शानदार स्वागत किया गया। यह ग्रीन सोसाइटी वही सोसाइटी है,  जिसके लोगों ने महाराज की रात्रि पदयात्रा के दौरान ढोल और आतिशबाजी को लेकर आपत्ति जताई थी। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर 50 बीघा फसल को किया नष्ट, पीड़ित पहुंचे DM दरबार

प्रेमानंद महाराज के इस वायरल वीडियो को देखकर बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं और उनके अद्भुत व्यक्तित्व की सराहना कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार