आयुष्मान भारतः कहीं आप फर्जी एप पर तो नहीं कर रहे रजिस्ट्रेशन…

फर्जी एप के जरिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले आवेदकों से से चार्ज लेने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है योजना के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है। कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 25 September 2018, 1:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभी शुरू ही हुई है कि इसके साथ ही अब फर्जीवाड़ा भी सामने आने लगा है। दरअसल इस योजना के लिए बनाई गई वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए चार्ज लिया जा रहा है। जो कि फेक आईडी से बनाई गई है और यह फर्जी वेबसाइट है जिससे इस योजना के लाभार्थियों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। इसे देखते हुए ऐसे फर्जी एप्स को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए इसे तुरंत हटवा दिया है।    

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान भारत योजनाः जिन लाभार्थियों का नहीं आया नाम, उन्हें करना पड़ेगा ये काम

वहीं मंत्रालय ने इस योजना से जुड़े राज्यों को पत्र लिखकर यह साफ किया है वे भी ऐसे एप से सतर्क रहे और उन्हें कहीं भी अगर इंटरनेट पर ऐसा कुछ दिखता है तो वे इसकी सूचना शीघ्र मंत्रालय को दें। बता दें कि आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर केंद्र सरकार ने इसका लाभ लेने वाले आवेदकों को पहले ही स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य मुफ्त योजना है। जो भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करता है उसके इस पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता।  

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive: यूपी में क्यों कहर मचा रहा है दिमागी बुखार, आखिर कैसे मिलेगी इससे निजात?

रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1334 रुपए के चार्ज की बात आई सामने

जबकि फर्जी एप के जरिए अब रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1334 रुपए में सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का दावा किया जा रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने योजना के लिए देशभर में बनाए गए केंद्रों पर इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा है ताकि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले आवेदक ऐसे फर्जीवाड़े से बच सके। सरकार ने इन केंद्रों पर इस संबंध में नोटिस भी चस्पा करने को कहा है।   

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आवेदकों से इन बातों का ख्याल रखने को कहा

वहीं मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अगर इस संबंध में किसी भी आवेदक के पास कोई कॉल या मैसेज और कोई एप का लिंक भेजे तो वह इससे दूर रहें और जितना शीघ्र हो सके इसकी जानकारी मंत्रालय तक पहुंचाए।   

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive: सोशल मीडिया में गंदी हरकत, रिश्तों में आ रही दरार

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटरनेट पर कुछ ऐसे फर्जी एप्स को देखे जिस पर आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर चार्ज की बात सामने आई थी जिसकी मंत्रालय ने जांच की और इनको संचालित करने वाले संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की है। अब आम जनता को इससे बचने की सलाह दी गई है साथ ही योजना से जुड़े केंद्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।
 

Published : 
  • 25 September 2018, 1:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement