फतेहपुर में हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, देखिये कौन निकला किसान का कातिल

फतेहपुर पुलिस ने बीती 11 मार्च को हुई किसान की हत्या के मामले बड़ा खुलासा किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र में हत्या के खुलासे का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इरादतपुर धामी गांव में बीती 11 तारीख को एक किसान की हत्या का खुलासा करते हुए उसके सगे छोटे भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रॉपर्टी को लेकर विवाद

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अनुसार, मृतक रामबरन सिंह यादव का अपने छोटे भाई शिवबरन सिंह यादव से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। दो साल से रामबरन अपने पड़ोसी के घर में रह रहे थे। इस दौरान शिवबरन गांव छोड़कर बाहर चला गया था।

ऐसे बनाई हत्या की योजना

शिवबरन को डर था कि रामबरन अपनी संपत्ति पड़ोसी के नाम कर देंगे। इसलिए उसने अपने एक रिश्तेदार लाल सिंह के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

जब रामबरन रात में ट्यूबवेल की कोठरी में सोने जा रहे थे, तभी शिवबरन और उसके साथी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कई वार करने के बाद मौके पर ही रामबरन की मौत हो गई। आरोपी शव को खेत में फेंककर फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, दो मोबाइल, कपड़ों से भरा बैग और 480 रुपए बरामद किए गए हैं।