

ब्लॉक गेट के सामने स्थित दवा की दुकान पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में रविवार को कुछ दबंगों ने ब्लॉक गेट के सामने स्थित एक दवा की दुकान में घुसकर दिनदहाड़े एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित इमामुद्दीन खान (पुत्र अब्दुल्ला खान, निवासी जंगल बड़हरा) ने पनियरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पनियरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रंजीत सिंह, आदित्य शर्मा, अभिषेक पांडेय, रितेश, रिंकू व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 191 (2), 3 (5), 115 (2), 352, 351 (2), 333 व 324 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।