देवरिया में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, जानिए पूरा काला कारनामा
देवरिया में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10.5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में की गई।
एक मुखबिर से मिली सूचना
यह भी पढ़ें |
Crime News: झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना, सिपाही पर अचानक बदमाशों ने कर दिया हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 21 मार्च 2025 को थाना बनकटा पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दलन छपरा में स्याही नदी के पास बने पुल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा है और उसके पास नशीला पदार्थ हो सकता है।
इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान वहां पहुंचकर आरोपी को घेर लिया और उसकी तलाशी ली। आरोपी की पहचान मनोज सिंह पुत्र परमानन्द सिंह, निवासी अहिरौली बघेल उत्तर पट्टी, थाना बनकटा, जनपद देवरिया के रूप में हुई।
आरोपी के तहत मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 46 पुड़िया स्मैक बरामद हुई, जिनका वजन कुल 10.5 ग्राम था। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 31 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बनकटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी मनोज सिंह पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है और उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें 2003 में धारा 147, 323, 504, 201 भादवि, 2015 में धारा 307, 323, 324, 326, 34, 504, 506 और 2023 में धारा 147, 307, 506 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं।