जेएनयू बवाल: गरमाता हुआ जेएनयू छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रों के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रों के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | 'आप' करेगी पीएम आवास का घेराव, पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें

उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। जेएनयू छात्रों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया था। पुलिस के अनुसार आठ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान लगभग 30 पुलिसकर्मी और 15 छात्र घायल हो गये थे। (भाषा) 

यह भी पढ़ें | छात्रों के खिलाफ जेएनयू ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा










संबंधित समाचार