UP Police Exam: यूपी पुलिस पेपर लीक गैंग के गुर्गे को STF ने किया गिरफ्तार, जानिये शातिर की काली करतूत

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ ने की एक और गिरफ्तारी
एसटीएफ ने की एक और गिरफ्तारी


लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी कर धांधली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 और 18 फरवरी 2024 पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें लिखित परीक्षा में पेपर आउट होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, मऊ में मिले चार संदिग्ध, जानिये पूरा अपडेट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में की गई है। आरोपी को थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से  9 एडमिट कार्ड, 1 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 1 प्रश्न-पत्र बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: एटा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, कोचिंग सेंटर संचालक समेत 15 गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपी प्रवीन बालियान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2008-09 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुजफ्फरनगर में कर रहा था। जहां उसकी पहचान गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंन्शन निवासी अन्नु मलिक से हुई, जो पहले से ही पैसा लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का गैंग चलाता था।

गिरफ्तार आरोपी अन्नु मलिक के सम्पर्क में आकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने के कार्य में सक्रिय हो गया था। उसने अपने एक और रिश्तेदार विपिन निवासी जिला बागपत को भी अपने साथ संलिप्त कर दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।










संबंधित समाचार