फतेहपुर में शातिर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गौकशी के मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को एक मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। इस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर गौ-तस्कर इलियास को पैर में गोली लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
दो शातिर अपराधी गिरफ्तार


फतेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गौकशी के मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को एक मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। इस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर गौ-तस्कर इलियास को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी अफसर अली को भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार देर शाम को हथगांव थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हथगांव क्षेत्र के बसुई नहर के पास कुछ लोग गौकशी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलियास और अफसर अली को घेर लिया।

पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के आदेश दिए जाने पर अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इलियास के पैर में गोली लगी।

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार

बरामदगी और अपराधियों का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, एक मृत गौवंश, कुल्हाड़ी, चाकू और अन्य गौकशी से संबंधित उपकरण बरामद किए। साथ ही इन अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल और 320 रुपये नगद भी मिले। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इलियास पर लगभग दो दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं, जबकि अफसर अली पर गौवध और गुंडा एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

फतेहपुर के हथगांव थाना और एसओजी टीम की यह कार्रवाई जिले में अपराध और गौकशी के मामलों पर अंकुश लगाने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने में मदद मिलेगी। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार