नेपाल बार्डर से पुलिस ने अभियुक्त को दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें पूरी क्राइम कुंडली
महराजगंज जनपद के सोनौली के नेपाल बार्डर श्यामकाट बागीचे के पास से गुरूवार की सुबह एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): थाना क्षेत्र के सोनौली नेपाल बार्डर पर श्यामकाट के बागीचे के पास गुरुवार की सुबह एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त मुकेश यादव (21 वर्ष) पुत्र चिर्री यादव निवासी ग्राम जुगौली थाना सोनौली पर पुलिस द्वारा 13 मई को मुकदमा संख्या 101/2024 धारा 363/366 के तहत केस पंजीकृत था।
पुलिस काफी दिनों से इस अभियुक्त को तलाश कर रही थी।
गुरुवार को अभियुक्त मुकेश को नेपाल बार्डर श्यामकाट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनौली चौकी इंचार्ज अनघ कुमार ने इस संबंध में बताया कि मुकेश की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी।
इसे आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।