महराजगंज: पहली बार सोनौली पहुंचे ADG जोन केएस प्रताप कुमार, बड़ा सवाल- क्या रुकवा पायेंगे तस्करी?
सोमवार को गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप कुमार सोनौली बार्डर पहुंचे और यहां का दौरा किया लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनका यह दौरा रस्म अदायगी साबित होगा या फिर बार्डर पर तस्करी की गतिवधियां रुकेंगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर