महराजगंज: पहली बार सोनौली पहुंचे ADG जोन केएस प्रताप कुमार, बड़ा सवाल- क्या रुकवा पायेंगे तस्करी?

सोमवार को गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप कुमार सोनौली बार्डर पहुंचे और यहां का दौरा किया लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनका यह दौरा रस्म अदायगी साबित होगा या फिर बार्डर पर तस्करी की गतिवधियां रुकेंगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 8:15 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): गोरखपुर जोन के अपर महानिदेशक डा० के एस प्रताप कुमार ने भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर का पूरे ताम-झाम के साथ सोमवार को दौरा किया।

ज्वाइनिंग के बाद यह उनका पहला दौरा था। 

उन्होंने सरहद पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एडीजी ने कहा कि भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर सबसे संवेदनशील है। 

अयोध्या में श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरते और तैनात सभी सुरक्षा एजेंशिया स्पेशल ब्रांच, एलआईयू और एसएसबी के अधिकारी हमेशा अलर्ट रहे। उन्होंने कहा की पगडंडी मार्गों पर जांच कर पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए।

साथ ही साथ विभिन्न होटलों में भी सघन जांच की व्यवस्था की जाए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना मौजूद रहे।

No related posts found.