तस्करी रोकने गए लेखपाल को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
नेपाल बार्डर पर तस्करी रोकने गए लेखपाल को जान से मारने की धमकी मिली है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: भारत–नेपाल बार्डर के रायपुर में तस्करी के चाइनीज लहसुन को पकड़ने गए लेखपाल के साथ तस्करों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकियों दी और जबरन माल लेकर फरार हो गए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक निचलौल क्षेत्र के रायपुर में नायब तहसीलदार को पता चला कि चाइनीज लहसुन तस्करी को नेपाल जा रहा है। उन्होंने लेखपाल अवधेश सिंह को फोन से सूचना दिए पकड़ने के लिए।
यह भी पढ़ें |
हर्ष फायरिंग के मामले में दूल्हे के बड़े भाई पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, बढ़ीं मुश्किलें
जब मौके पर लेखपाल पहुंचे तो तस्करों उनसे अभद्रता करने लगे और जान से मारने की धमकियों देते हुए चाइनीज लहसुन से भरी पिकअप लेकर मौके से फरार होंगे।
निचलौल थाने में लेखपाल अवधेश सिंह के तहरीर पर तस्कर अनिल यादव पुत्र रामसेवक निवासी रायपुर समेत दो लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में बोलेरो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चालक की हालत गंभीर