महराजगंज: नेपाल बार्डर पर तस्करों का काला खेल, नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद
भारत-नेपाल बार्डर के सोनौली में सैकड़ों की तादाद में नशीली दवाएं बरामद हुई। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) से सटे हरदीडाली गांव के पास नौतनवां मार्ग पर सोनौली पुलिस (Sonauli Police) ने सैकड़ों की तादात में प्रतिबंधित नशीली दवाएं (Banned Drugs) बरामद की है। बरामद दवा की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भारत से नेपाल बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शनों की खेप लेकर जाने वाला है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पहली बार सोनौली पहुंचे ADG जोन केएस प्रताप कुमार, बड़ा सवाल- क्या रुकवा पायेंगे तस्करी?
सोनौली पुलिस, एसएसबी ने जवानों के साथ घेराबंदी कर भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को रोक कर उसकी तलाशी लिया तो पिट्टू बैग में छुपा कर रखा गया 285 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम अजय पुत्र राजाराम निवासी समरी जिला रूपंदेही नेपाल बताया बताया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहे दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार, पूछ-ताछ जारी
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि एक युवक के पास से 285 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 8/21/23 मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।