Deoria News: बिहार सीमा पर पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

देवरिया पुलिस ने बिहार सीमा से सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 12:33 PM IST
google-preferred

देवरिया: पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के क्रम में रविवार को थाना श्रीरामपुर व  पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने मुखबीर की सूचना पर हरेराम चौराहे के पास से सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार किये गए युवकों की पहचान अजय कुमार जायसवाल पुत्र रामभुवन जायसवाल निवासी मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, अशोक गुप्ता पुत्र शेषराज गुप्ता निवासी घुघुली थाना पुरैना जनपद महराजगंज, रामाजी पुत्र रघुनाथ निवासी बलुवन थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी तेतहली थाना बढ़रिया जनपद सिवान(बिहार), अनीश कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी सोनापीपर थाना पचरुखी जनपद सिवान (बिहार), विवेक कुमार पुत्र बच्चा प्रसाद निवासी नगरी थाना बसन्तपुर जनपद सिवान (बिहार) और रमेश गुप्ता पुत्र शोभनाथ गुप्ता निवासी मझौलीराज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के रूप में की गई है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न धारिताओं की अंग्रेजी शराब और 07 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसमें 04 मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट कुटरचित मिलने पर थाना श्रीरामपुर पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) एवं 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।