IPS Transfer in UP: यूपी में कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गये, 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखिये पूरी सूची

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही तीन जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदला गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही तीन जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदला गया है। महाराजगंज में सोमेंद्र मीना को नये एसपी के रूप में तैनाती मिली है। 

महराजगंज के अलावा हाथरस और अंबेडकरनगर के एसपी को भी बदल दिया गया। डॉ. कौस्तुभ का महराजगंज से ट्रांसफर करके अंबेडकरनगर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया।  निपुण अग्रवाल को हाथरस जिले की कमान दी गई है। सोमेंद्र मीना को महराजगंज के एसपी का जिम्मा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP IPS Transfer: यूपी में जारी है आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये इस बार कौन-कौन हटा

तबादलों की सूची

1) के. सत्यनारायण को  एडीजी/आईजी सीबीसीआईडी से एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।
2) पवन कुमार को एसीपी/पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट से एसीसी प्रयागराज कमिश्नरेट बनाया गया है। 
3) मो. नेजाम अहमद को एसपी, नियम एवं ग्रंथ/एसपी, पीटीएस मेरठ से पीटीएस मेरठ पर 22 फरवरी को हुआ ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। 
4) शैलेंद्र कुमार राय को एसपी, आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना से एसपी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
5) अरविंद मिश्र को एसपी, कानपुर क्षेत्रीय अभिसूचना से एसपी, यूपी पावर कॉरपोरेशन बनाया गया है। 
6) विपिन कुमार मिश्र को डीआईजी, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा से डीआईजी, पीएसी वाराणसी बनाया गया है।
7) चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी, सहकारिता प्रकोष्ठ से एसपी, आजमगढ़ क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। 
8) भारती सिंह को एसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से डीआईजी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है। 
9) अजय कुमार सिंह को डीआईजी, पीएसी वाराणसी से डीआईजी, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा बनाया गया है। 
10) कल्पना सक्सेना एसपी, पीटीएस मुरादाबाद को डीसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है। 
11) डॉ. कौस्तुभ को एसपी महाराजगंज से एसपी अंबेडकरनगर बनाया गया है। 
12) सोमेंद्र मीना को एसीपी, आगरा पुलिस कमिश्नरेट से एसपी महाराजगंज बनाया गया है। 
13) निपुण अग्रवाल को एसीपी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से एसपी हाथरस बनाया गया है।
14) अजीत कुमार सिन्हा को एसपी अंबेडकरनगर से एसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाया गया है।
15) देवेश कुमार पांडेय को एसपी हाथरस से सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी में चार IPS अफसरों का ट्रांसफर, राज्यपाल के ADC को हटाया गया










संबंधित समाचार