सरकार बनाने से पहले PM मोदी ने NDA नेताओं को किया संबोधित, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेन्द्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में भाजपा और एनडीए के नेताओं को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

NDA नेताओं को संबोधित करते पीएम मोदी
NDA नेताओं को संबोधित करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: सरकार गठन की दिशा में भाजपा एक और कदम आगे बढ़ गई है। नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और 9 जून को वे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेन्द्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में भाजपा और एनडीए के नेताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने एनडीए गठबंधन को लेकर भी बड़ी बयान दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन 3 दशक पुराना अलायंस है। यह भारत का सबसे प्री-पोल अलायंस है। कल भी एनडीए था। आज भी एनडीए है और कल भी एनडीए रहेगा। 

उन्होंने चुटीले अंदाज में विपक्ष में कई तंज भी किये। पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है तो हम हारे कहां से। हम पराजित का उपहास नहीं करते।

उन्होंने कहा कि 10 साल में कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। कांग्रेस ने इस चुनाव में समाज और लोगों को बांटने का काम किया। विपक्ष ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम किया।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है। मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है, जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की तीसरी सरकार बड़े फैसलों वाली सरकार होगी। देश को एनडीए पर पूरा .भरोसा है। एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी।










संबंधित समाचार