PM Modi’s Azamgrah Visit: आजमगढ़ से देश को 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

लोक सभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को आजमगढ़ दौरे पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर विकसित भारत का संकल्प दोहराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2024, 1:17 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: लोक सभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजमगढ़ दौरे पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां एक बार फिर आगामी लोक सभा चुनाव में एनडीए की 400 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया और इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर विकसित भारत का संकल्प दोहराया। इस मौके पर पीएम मोदी यहां से देश को 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी।

यह भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस ने गठित की प्रदेश चुनाव समिति, इन नेताओं को मिली जिम्‍मेदारी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने इस मौके पर आजमगढ़ की जनता को एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय की सौगात देने के साथ ही उत्तर प्रदेश को कई योजनाओं का तोहफा भी दिया। 

पीएम मोदी ने आजमगढ़ की धरती से उत्तर प्रदेश और देश के लिये 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, ग्वालियर, लखनऊ, पुणे, कोल्पाहुर, दिल्ली में एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल का उद्घाटन और शिलान्यास किया।  

यह भी पढ़ें: गोरखपुर और बस्ती मंडल की इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा, देखिये पूरी सूची 

पीएम मोदी ने आजमगढ़ में देश के कई विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हमारी सरकार जन कल्याण की योजनाओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ाकर छोटे शहरों और गांव-देहात तक ले गई, वैसे ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को भी हम छोटे शहरों तक ले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों को उनक उपज का सही दाम देना है। किसानों को आज पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है। 

पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं। 

इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष और एमएमसी भूपेन्द्र चौधरी, यूपी के कई मंत्री, सांसद और नेता मौजूद रहे।