Politics In UP: CM योगी आदित्‍यनाथ ने बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव पर कसा बड़ा तंज, जानिए क्या बोले

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के शासनकाल में उत्तर प्रदेश एक ‘विफल’ राज्‍य था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 7:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के शासनकाल में उत्तर प्रदेश एक 'विफल' राज्‍य था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में प्रदेश एक सुरक्षित राज्य बन गया है।

यह भी पढ़ें: उप्र में अधिवक्ता कल्याण निधि 200 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये 

योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत सिंह चौधरी की सपा से बढ़ती दूरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि बजट भाषण में किसानों की बात आएगी तो अखिलेश चौधरी चरण सिंह का स्मरण करेंगे लेकिन उन्होंने नहीं किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, '' कोई इनके (सपा) साथ आने को तैयार नहीं है क्योंकि सबको मालूम है कि पता नहीं कब किसको धोखा दे दें।''

अखिलेश द्वारा बजट को 'बड़ा' और बेकार बताने की टिप्पणी पर योगी ने कहा, ''हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष को बजट के आकार को लेकर आपत्ति हो क्योंकि यह सबसे बड़ा बजट है।''

योगी ने कहा कि इस वर्ष का बजट 2012 की तुलना में तीन गुना अधिक है। बजट का आकार बड़ा केवल व्यय की दृष्टि से नहीं बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान, बजट नये उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्‍य’ की नींव रखेगा 

मुख्‍यमंत्री ने बजट की सराहना करते हुए कहा, ''यह बजट विकसित उप्र की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट बनेगा।''