प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम को फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे राष्ट्रीय राजधानी के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 December 2024, 1:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार जाएंगे और वहां वह विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म देखेंगे।

यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के S-6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है।

पिछले महीने पीएम मोदी ने इस फिल्म को निर्माता एकता कपूर द्वारा प्रस्तुत किए जाने का समर्थन किया था। फिल्म जो 15 नवम्बर 2024 को रिलीज हुई, साबरमती एक्सप्रेस की आग में 59 लोगों की मौत और उसके बाद के गोधरा दंगों पर आधारित है। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 

Published : 
  • 2 December 2024, 1:10 PM IST