

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बाराबंकी के बाद फतेहपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बाराबंकी के बाद फतेहपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, पीएम मोदी ने कहा, ‘इनके गठबधन के लोग कहते हैं कि सत्ता में आ कर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे। क्या ये लोग एक भी वोट के हकदार हैं क्या? इनकी जमानत जब्त होनी चाहिए की नहीं? सपा के समय यूपी अपराध में टॉप पर होता था। भाजपा के समय हमने यूपी को विकास में टॉप पर बना दिया है। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट के मामले में यूपी टॉप पर है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी गठबंधन वाले, ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं। 2017 के बाद से UP में जबसे भाजपा सरकार आई है, तो यहां पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं। अब तक भाजपा सरकार यहां शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है और जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा।’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, ‘सपा सरकार में UP अपराध में टॉप पर होता था। लेकिन विकास के मामले में UP की गिनती पिछड़ी प्रदेश के तौर पर होती थी। लेकिन, आज भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास में टॉप पर ले आई है। आज UP सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों में टॉप पर है, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में UP टॉप पर है।