बंगाल के दुर्गा पूजा पंडालों का PM मोदी ने किया उद्घाटन, लोगों से किया संवाद

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअली तरीके से दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बंगाल के लोगों से सीधे संवाद भी किया। डाइनामइट न्यूज़ पर जानिए उन्होंने इस दौरान क्या कहा

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आज महाषष्टी के मौके पर पीएम मोदी ने वर्चुअली तरीके से पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बंगाल के लोगों से संवाद भी किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, जिसके तहत बंगाल में विकास किया जा रहा है। 

पीएम मोदी ने कई बार बांग्ला भाषा में संवाद किया। उन्होंने कहा कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाई गई है। 

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बंगाल को पहुंचाए गए लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि- पीएम आवास के तहत 30 लाख घर बनाए जा चुके है, उज्ज्वला योजना में 90 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए, बंगाल में चार करोड़ बैंक खाते खोले गए।










संबंधित समाचार