PM Modi in Varanasi: वाराणसी में बोले पीएम मोदी- नये कृषि कानूनों से किसानों को मिलेंगे कई लाभ, कुछ लोग फैला रहे भ्रम

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां देव दीपावली के मौके पर 73 किमी लंबे सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण किया और कई मुद्दों पर बात की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वाराणसी में पीएम मोदी का संबोधन
वाराणसी में पीएम मोदी का संबोधन


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देव दीपावली के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने 73 किलोमीटर लंबे नये राजमार्ग का भी लोकापर्ण किया और इसे वाराणसी के लोगों के लिये देव दीपावली का तोहफा बताया। पीएम मोदी ने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर कहा कि नये कृषि कानून को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा कि कुछ लोग नये कृषि कानूनों को लेकर देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन  आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने वालों की सच्चाई भी लगातार देश के सामने आ रही है। जब एक विषय पर इनका झूठ किसान समझ जाते हैं, तो ये दूसरे विषय पर झूठ फैलाने लगते हैं। हम किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज जिन किसानों को कृषि सुधारों पर कुछ शंकाएं हैं, वो भी भविष्य में इन कृषि सुधारों का लाभ उठाकर, अपनी आय बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि कृषि के नये कानूनों से किसानों को कई फायदे मिलने वाले हैं। हमारी सरकार तो मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सरकार का उद्देश्य हर हाल में किसानों की बेहतरी है और उनका कल्याण है।  

यह भी पढ़ें | PM Modi in Varanasi: देव दीपावली पर PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, गंगा घाट पर जलेंगे 15 लाख दीये, जानिये पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ऐहसास है कि दशकों का छलावा किसानों को आशंकित करता है। लेकिन अब छल से नहीं गंगाजल जैसी पवित्र नीयत के साथ काम किया जा रहा है। जिन किसान परिवारों की अभी भी कुछ चिंताएं हैं, कुछ सवाल हैं, तो उनका जवाब भी सरकार निरंतर दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 5 सालों में पहले की सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए का धान खरीदा था, लेकिन इसके बाद के 5 सालों में 5 लाख करोड़ रुपए धान के MSP के रूप में किसानों तक हमने पहुंचाए हैं। यानि लगभग ढाई गुना ज्यादा पैसा किसान के पास पहुंचा है, अब आप ही बताइए कि अगर मंडियों और MSP को ही हटाना था, तो इनको ताकत देने के लिए, इन पर इतना निवेश ही क्यों करते? हमारी सरकार तो मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में बटन दबाकर 73 किलोमीटर सिक्स लेन का लोकार्पण किया। यह राजमार्ग प्रयागराज व वाराणसी को जोड़ेगा। दिसंबर 2014 से इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पीएम मोदी कहा कि मेरी पहली जनसभा पहले जब यहां पर हुई थी तब यह चार लेन का था अब यह सिक्‍स लेन का हो गया।

यह भी पढ़ें | Kashi Dev Deepawali: देखिये, आस्था के रंग में डूबी काशी, PM मोदी ने जलाया देव दीपावली का पहला दीप, चारों ओर जगमगाहट

पीएम मोदी ने कहा इस नये सिक्‍स लेन के बनने से यातायात की सुविधा बेहतर होगी। काशी व प्रयाग राज के बीच आना जाना और आसान हो गया। कांवरियों को सुविधा होगी इससे कुंभ के दौरान भी लाभ मिलेगा। बेहतर मार्ग होने से पर्यटकों को काफी लाभ होगा। सड़क निर्माण से विकास का पहिया भी तेज हो जाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में इस समय बारह एयरपोर्ट कार्यरत है। पहले संख्‍या मात्र दो ही रही। किसान रेल से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा है। वाराणसी और आसपास के जिलों से फल और सब्जियां विदेशों में भेजा जा रहा है। बनारस का लगड़ा आम, गाजीपुर का मिर्च, चंदौली का काला चावल विदेश भेजा जा रहा है। इससे किसानों को आर्थिक सुविधा मिल रही है।










संबंधित समाचार