BMC Advisors Polo Cup 2025: पोलो कप में पीजीवी ग्लोबल की शानदार जीत, पिता-पुत्र की जोड़ी ने दागे 5 गोल

डीएन ब्यूरो

बीएमसी एडवाइज़र्स पोलो कप 2025 में पीजीवी ग्लोबल की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएमसी एडवाइज़र्स पोलो कप विजेता बनी पीजीवी ग्लोबल
बीएमसी एडवाइज़र्स पोलो कप विजेता बनी पीजीवी ग्लोबल


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में खेले गये बीएमसी एडवाइज़र्स पोलो कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में पीजीवी ग्लोबल की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इक्विपमेंट टीम को 6-3 से हराकर पीजीवी ग्लोबल विजेता बनी। इस पोलो कप में रोमांचक खेल और उत्कृष्ट खेल भावना का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।

बीएमसी एडवाइज़र्स पोलो कप में पिता-पुत्र की जोड़ी ने 5 गोल दागे और पीजीवी ग्लोबल की जीत सुनिश्चित की। हाई-इंटेंसिटी एग्ज़ीबिशन मैच में दर्शक अंतिम चक्कर तक रोमांचित रहे।

नवीन जिंदल और वेंकटेश जिंदल ने किये 5 गोल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

यह भी पढ़ें | Manu Bhaker, डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 को अर्जुन पुरस्कार

पीजीवी ग्लोबल को 6-3 के अंतर से शानदार जीत दिलाने में पिता-पुत्र की जोड़ी नवीन जिंदल और वेंकटेश जिंदल ने अहम भूमिका निभाई। पिता-पुत्र की जोड़ी ने मिलकर 5 गोल किए और टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

इक्विपमेंट टीम ने किये 3 गोल

इक्विपमेंट टीम की ओर से मेजर आनंद राजपुरोहित ने 1 गोल किया, जबकि क्रिस मैकेंजी ने 2 गोल किये।

मैच के बाद भाजपा सांसद और प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल ने पोलो के महत्व पर कहा कि "पोलो भारत की दुनिया को दी गई एक अमूल्य देन है। इस खेल की विरासत को संजोना और इसे आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। 

यह भी पढ़ें | IND W vs IRE W: भारत ने वनडे में रचा इतिहास, अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया

रोमांचक मुकाबला 6-3 पर खत्म

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में पोलो का भविष्य उज्ज्वल है।

बीएमसी एडवाइज़र्स पोलो कप 2025 न केवल खेल की प्रतिस्पर्धात्मक भावना का उत्सव था, बल्कि इसने भारत की पोलो विरासत से गहरे जुड़ाव को भी मजबूत किया, जिससे इस खेल को अधिक संरक्षण और भागीदारी के लिए प्रेरणा मिली।










संबंधित समाचार