13 नवंबर की पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानिये आज का भाव

आज 13 नवंबर की पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी हो गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2024, 7:39 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज 13 नवंबर की पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी हो गई हैं। तेल कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमत जारी कर दी है। 13 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। डीजल (Diesel) के दाम 87.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपये है। डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है। 

आखिरी बार कब कम हुए थे दाम
तेल कंपनियों की ओर से इस साल की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल सस्ता किया गया था। बीती मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपए प्रति लीटर कटौती हुई थी।