Lockdown Day 3: लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद पहुंचे लोग, पुलिस ने मौलाना को दी हिदायत

एक तरफ जहां देश में कोरोना को लेकर पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ लोग अभी भी भीड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा आज जुमे की नमाज के दौरान देखने को मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Updated : 27 March 2020, 6:09 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोरोना जैसी महामारी को बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे भारत में 21 दिनों का लाकडाउन हो गया है। इसके बावजूद कुछ लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गैंगेस्टर अनिल गुप्ता पर दर्ज हत्या, रंगदारी, वसूली, हिस्ट्रीशीट, गुंडा एक्ट जैसे संगीन मुकदमों की सरकारी कुंडली

लोग अभी भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने में पीछे नहीं हट रही है। 

यह भी पढ़ेंः गैंगेस्टर अनिल गुप्ता की बढ़ी मुसीबतें, फर्जी RTI/लीगल नोटिस के नाम पर अधिकारियों को डरा-धमका अर्जित की गयी सम्पतियों की जब्ती में जुटा जिला प्रशासन 

शुक्रवार सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा बैजनाथपुर के धवल छपरा टोला में स्थित एक मस्जिद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दर्जनों लोग मस्जिद में नमाज के लिए पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलाना को हिदायत देते हुए कहा की लोग अपने घरों पर नवाज अदा करे। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

बता दें कि डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के घुघुली, पुरैना, सिसवा, बन्दीढ़ाला, कटहरी, चिउटहां, हेवती, सबया, निचलौल, बहुआर, पनियरा, परतावल, ठूठीबारी, रतनपुर, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा, सोनौली, कोल्हुई, समरधीरा, पुरंदरपुर, बृजमनगंज, लेहड़ा, फरेन्दा, धानी, मुजुरी, खुटहां, पकड़ी आदि इलाकों में पुलिस की पूरी सख्ती है।