जौनपुर में PDA जनपंचायत का आयोजन, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से की यह अपील

डीएन ब्यूरो

जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत एवं महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर के पास पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव द्वारा किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जौनपुर में PDA जनपंचायत का आयोजन
जौनपुर में PDA जनपंचायत का आयोजन


जौनपुर: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत एवं महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर के पास पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव जी द्वारा किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे। उन्होने कह पूरे देश में भाजपा सरकार में शोषितों, वंचितों, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के अधिकार रोज़गार आरक्षण और संविधान की लड़ाई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं।

इस लड़ाई में पीडीए समाज की एकता और जागरूकता की आवश्यकता है। पीडीए समाज का आवाहन करते हैं कि संविधान, आरक्षण और युवाओं के भविष्य के लिए रोजगार बचाने और मंहगाई पर नियंत्रण करने के लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।

यह भी पढ़ें | Milkipur By-election: मिल्कीपुर उपचुनाव के प्रचार में उतरेंगे अखिलेश और डिंपल, जानिये पूरा कार्यक्रम

कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष  जूही सिंह,  प्रो. लक्ष्मण यादव, विधायक लकी यादव, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, चमन आरा, अनीता मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवैद्यनाथ पाल, दीपचंद राम, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण बिंद ने संबोधित किया।

कार्यक्रम से पूर्व पीडीए जन पंचायत की आयोजक पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि गणों का बुके व अंगवस्त्रम के माध्यम से सम्मान किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों आम जनता विशेष रूप से महिलाओं की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: संसद में साथ-साथ दिखे मुलायम सिंह और अखिलेश यादव

कार्यक्रम में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष  रामाभिलाष यादव ने गीत के माध्यम से पीडीए एकता का संदेश दिया।










संबंधित समाचार