Bihar Election: बिहार में मोदी की रैली से पहले तेजस्वी यादव ने छोड़े कई तीर, पीएम से पूछे ये चुभते सवाल
बिहार में पीएम मोदी मोदी आज कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन उनकी चुनावी रैली से पहले तेजस्वी यादव ने उन पर सवालों के बाण छोड़े हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्ली: बिहार में दुसरे चरण के मतदान के लिये आज पीएम मोदी कई चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। मोदी के बिहार आने और चुनावी सभाओं को संबोधित करने से पहले महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे कई तीखे सवाल किये हैं। तेजस्वी यादव ने पीएम से उम्मीद भी जताई कि वह उनके सवालों को जरूर जबाव देंगे।
आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली चार रैलियों से पहले तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट किये और पीएम मोदी से कई सवाल कर डाले। तेजस्वी ने अपने एक सावल में नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूँ क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा,स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है।https://t.co/BSRcoFPgZa
यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Election: जानिये, नवादा की साझा चुनावी रैली में क्या-क्या बोले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
तेजस्वी यादव ने अपना पहला ट्वीट करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूँ क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा,स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है”।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
तेजस्वी यादव ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे”।
यह भी पढ़ें |
Bihar Assembly Election: बिहार में रैली वॉर से पहले राहुल और तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल