Patna Crime News: पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग, मची अफरातफरी
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर मंगलवार को फायरिंग से अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: नेहरू पथ पर स्थित पटना वीमेंस कॉलेज के सामने मंगलवार हवाई फायरिंग से अफरातफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भागने के दौरान एक युवक घायल हो गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल को पीएमसीएच भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: BPSC अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज, राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर कहा- युवाओं का अंगूठा काटा
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव होना है। इसके लिए वीमेंस कॉलेज के बाहर भी चुनाव का माहौल दिखने लगा है। छात्र अपने कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार में भी जुट गए है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी बीच मंगलवार की दोपहर कॉलेज के पास खड़ी कार के पास कुछ छात्र आपस में भिड़ गए। कार के पास ही अचानक फायरिंग हो गई। हालांकि थाना पुलिस इस संबंध में किसी प्रकार का बयान देने से बचते रही।
यह भी पढ़ें |
BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जन सुराज पार्टी का हंगामा