Crime in UP: बस्ती में डीजे बजाने को लेकर बारात में बवाल, किशोर की हत्या
बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के निपनियां कला गांव में रविवार बीती रात बारात अगुवानी के दौरान डीजे गाना का विरोध को लेकर कुछ ग्रामीणों ने पहले आपत्ति जताई फिर ना मानने पर कुछ गांव वाले लाठी-डंडे से लैश होकर पहुंच गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट