Maharajganj: सिसवा महिला हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण मरीज परेशान, इलाज के अभाव में हो रही मौतें

डीएन ब्यूरो

जिले के सिसवा महिला हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की नियुक्ति ना होने के कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर आज दूसरी बार जिला प्रशासन से समाजसेवी मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएम से मिल कर बाहर आते लोग
डीएम से मिल कर बाहर आते लोग


महराजगंजः जिले का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। अस्पताल में किसी महिला डॉक्टर की नियुक्ति ना होने के कारण लोगों के कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: गौनारिया बाबु से शिकारपुर रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, धांधली को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग पर जताई कड़ी नाराजगी, सात दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट 

आज दूसरी बार सिसवा महिला हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की तैनाती को लेकर दर्जन भर लोग जिला प्रशासन से मिले और अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि महिला हॉस्पिटल में कोई भी महिला डॉक्टर की तैनाती नही हैं। आए दिन मरीजों की ईलाज के अभाव में मृत्यु हो रही है, लेकिन कोई सज्ञान नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश हुआ गिरफ्तार, कई गंभीर अपराध में था फरार

शिकायत करने पहुंचे सामज सेवी

उनका कहना है कि एक महिला डॉक्टर अंकिता भाटिया की नियुक्ति है लेकिन वर्षों से छुट्टी पर चल रही हैं, और मरीजों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन इसपर किसी की नजर नहीं है। जिला प्रशासन से मिलने वालों में कई समाज सेवी शामिल थें।










संबंधित समाचार