Fatehpur: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश हुआ गिरफ्तार, कई गंभीर अपराध में था फरार

फतेहपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक 25 हजार इनामिया बदमाश गिरफ्तार हो गया है। इनामिया बदमाश कई गंभीर अपराधों में फरार चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2021, 5:21 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के जंगल में पुलिस को देख भाग रहे 25 हजार का इनामिया बदमाश बबलू उर्फ़ राजा को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं बदमाश बबलू का दूसरा साथी समरजीत पुलिस को चख्मा देकर भाग निकला है।

गिकफ्तार बदमाश की बाइक

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश बबलू उर्फ़ राजा की हालत नाजुक देखकर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवा पुलिस कस्डडी में इलाज चल रहा है। बता दें की 2 अगस्त 2013 में उमराव राईस मिल में डकैती डालकर नगदी सहित लाखों रुपये लूटने के बाद राईस मिल मलिका गंगा प्रसाद और उनकी पत्नी सोमवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वहीं उनके दोनों बेटे भूपेंद्र और अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें बदमाश मरा समझकर चले गए थे।

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

जिसके बाद आज मुखबिर की सुचना मिलते ही तीन थानों की फ़ोर्स ने आज बिंदकी के तेंदुली गांव के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। जहां आरोपी बाइक लेकर पुलिस पर फायर कर भागने लगा तभी पुलिस ने बदमाश बबलू के पैर में गोली मार दी। वहीं उसका दूसरा साथी घटना स्थल से भाग निकला है, घटना के बारे में एसपी ने बताया की 2013 से वांटेड बबलू उर्फ़ राजा फरार चल रहा था जिसको देखकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग कर वांडेट अपराधी बबलू को अरेस्ट कर लिया गया हैं दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं, यह वांटेड अपराधी छोटेलाल कंजरडेरा का रहने वाला है।