Parliament Budget Session: लोकसभा में गरजे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, सरकारी कर्मचारियों के लिये कही ये बात

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को लोकसभा में सरकारी कर्मचारियों के जुड़े बड़े मुद्दों को उठाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में सरकारी कर्मचारियों के जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला। सपा सपा सांसद ने लोकसभा में कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों का शोषण करने वाली है। केंद्र सरकारी कर्मचारियों का शोषण बंद करे वह उनके लिये पुरानी पेंशन लागू करे। 

सदन में शून्य काल के दौरान लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सरकारी कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा वर्तमान पेंशन योजना के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

उनका कहा कि कि सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना लाने की घोषणा की है, लेकिन कर्मचारी आज भी आंदोलनरत हैं। यादव ने कहा, ‘‘कर्मचारी नहीं चाहते कि उनकी पूरी कमाई स्टॉक बाजार में लगा दी जाए। आज देख सकते हैं कि शेयर बाजार की क्या हालत है... पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों और उनके परिवार के सुरक्षा की गारंटी है।’’

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया, ‘‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जब हमें प्रदेश और देश की सरकार में मौका मिलेगा तो पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।’’

सपा सांसद ने सदन में कहा, ‘‘मेरी मांग है कि कर्मचारियों का शोषण बंद हो और पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।’’