Uttar Pradesh: रहस्यमयी आग से लोगों में फैली दहशत, बार-बार बुझाने के बाद भी जल जा रहे घर
यूपी में जौनपुर के एक गांव में पिछले दो दिन से कुछ ऐसा हो रहा है जिसने लोगों में दहशत फैला दी है। यहां लोगों के घर अचानक आग लगने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है ये कैसे और क्यों हो रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
जौनपुर: एक गांव में पिछले दो दिनों से लोग अपने घरों को बचाने के लिए रात भर जग रहे हैं। यहां कभी भी किसी के घर भी अचानक से आग लग जा रही है। जिसका कारण अभी तक किसी को पता ही नहीं चला है। लोगों ने इस आग को रहस्मयी आग का देना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट लगने से भैंस की हुई दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: जौनपुर में आंध्र प्रदेश की टूरिस्ट बस हुई हादसे का शिकार, 4 घायल
जौनपुर में सिकरारा थाना क्षेत्र के लखेसर की हरिजन बस्ती में शनिवार से ही लगभग दस छप्पर और तीन सेट वाले कमरे में दो दिन से अबूझ हालत में छप्पर में कुछ स्थान पर अचानक धुंआ उठता दिखाई पड़ जा रहा है। जब लोगों को आग दिखाई देती है तो वो लोग उसे पानी डाल कर बुझा देते हैं। पर ये आग रुक कर फिर अचानक से बढ़ जाती है। शनिवार से अभी तक करीब आठ बार आग लग रही है और लोग उसे बुझा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: जौनपुर की मुठभेड़ में बलात्कार का आरोपी घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांव में नाच रही इस संदिग्ध आग से सभी प्रभावित लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे काबू करें। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, ये किसी भूत-प्रेत या आत्मा का काम है। इसलिए अभी तक कहीं किसी से इसकी शिकायत नहीं की।