पनियरा में करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

पनियरा क्षेत्र में करंट की चपेट में एक युवक के आने से दर्दनाक मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 1:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तेंदूअहिया में वुधवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तेंदूअहिया गाँव के निसई शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र ज्ञानचंद शर्मा अपने घर में सुबह स्नान के लिए मोटर का बिजली तार विद्युत बोर्ड में लगाकर स्नान करने के लिए चले गए।

स्नान करके लौटे और विद्युत बोर्ड से जैसे ही बिजली का तार निकालने का प्रयास किया उसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही वह बुरी तरह से झुलस गए और अचेत होकर जमीन पर गिर गये।

आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने डाक्टरी परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञान चंद्र के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटी और दो बेटा हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Published :