जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने वृद्ध को बेरहमी से पीटा

डीएन संवाददाता

बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बूढ़े आदमी के साथ ऐसी हरकत की गई। जिसे जान आपका दिल रो पड़ेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दबंगों ने वृद्ध को बेरहमी से पीटा
दबंगों ने वृद्ध को बेरहमी से पीटा


बाराबंकी: जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना एक वृद्ध को महंगा पड़ गया। दबंगों ने पहले उसके घर में घुसकर मारपीट की और फिर उसका पीछा करते हुए रास्ते में लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर उसे घायल कर दिया। डरा-सहमा वृद्ध किसी तरह एसपी कार्यालय पहुंचा और मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें | प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, बाराबंकी पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट के मुताबिक,  रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईदनीपुरवा मजरा सकतपुर निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को गांव के ही अनित, सुमित, शुभम पुत्रगण जगजीवन और शुभचैन पत्नी जगजीवन ने उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में गांजा-भांग तस्करी का भंडाफोड़, वकील समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में जब पीड़ित शिकायत लेकर रामसनेही घाट थाने पहुंचा तो वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह बाराबंकी आ रहा था, तभी जरहरा के पास पल्हरी पुल पर आरोपियों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों व ईंटों से बेरहमी से पीटा। आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। होश में आने के बाद ओम प्रकाश किसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार